Bastar Kanker Education Rectruitment 2023 : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति जिला – उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा जिले में संचालित नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंतागढ़, चारामा, दुर्गूकोंदल, नरहरदेव कांकेर, नरहरपुर में मॉनटेसरी शिक्षिका ( केवल महिला अभ्यर्थी हेतु) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 12 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – मोंटेसरी शिक्षिका
पदों की संख्या – कुल 10 पद
विभाग का नाम – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति जिला – उत्तर बस्तर कांकेर
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 05-01-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12-01-2023
शैक्षिक योग्यता:–
- सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य होगा।
- डी. एड./डी.एल.एड. या समकक्ष योग्यता।
- डिप्लोमा इन एन.टी.टी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) या मॉनटेसरी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या समकक्ष की प्राथमिकता।
आयु सीमा:–
01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 आयु वर्ष पूर्ण न की हो। यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) का हो तो उच्च्तर आयु सीमा अधिकतम 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी। अभ्यर्थीयों को छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशों के अनुसार सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा।
चयन प्रक्रिया:–
- आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदों के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला कांकेर हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये है, जिनके लिये पृथक-पृथक ईकाई मानकर स्वीकृत किया गया है। जिस पर नियुक्ति का अधिकार जिला प्रबंधन एवं संचालन समिति को है।
- अंतिम चयन हेतु निम्नांकित तालिका अनुसार गणना की जायेगी:-
पदनाम | भारांश प्राप्तांक (प्रतिशत) | कुल अंक भार |
मोंटेसरी शिक्षिका | हायर सेकेण्डरी 70 प्रतिशत साक्षात्कार 30 प्रतिशत |
100 |
How To Apply For Education Department North Bastar Kanker Recruitment 2023
इच्छुक आवेदकों से चल – साक्षाकार हेतु का आयोजन दिनांक 12.01.2023 दिन- गुरूवार को शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में आयोजित की गई है।