Cg Transport Bemetara 2023 : छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा सुविधा केंद्र की स्‍थापना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित, अंतिम तिथि 12-01-2023

0
2389

Cg Transport Bemetara 2023 : कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी बेमेतरा छत्तीसगढ़ (Cg Transport Department Bemetara) द्वारा परिवहन सुविधा केंद्र (LL Facilitation Centre) की स्‍थापना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हॉल ही में भारत सरकार के राजपत्र क्रमांक 240 (अ) दिनांक 31.03.2021 के क्रम में छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका – 2022 जारी किया गया है । तद्नुसार लर्निंग लायसेंस बनाये जाने हेतु परिवहन सुविधा केन्द्र खोला जाना है ।

Cg Transport Department Bemetara LL Facilitation Centre Application Form 2023

उक्त मार्गदर्शिका की कंडिका 3 की उपकंडिका 1 के अंतर्गत परिवहन आयुक्त के आदेश क्रमांक 565 / योजना / टीसी / 2022 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 13.04.2022 द्वारा जिला बेमेतरा हेतु अधिकतम 12 परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है। पूर्व में जारी विज्ञापन पत्र क्र. 0674/प.सु.के. / जि. परि. अधि. / 2022 दिनांक 26.05.2022 द्वारा कुल 12 स्थानों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसके परिप्रेक्ष्य में केवल 06 स्थानों के ही पात्र आवेदक को परिवहन सुविधा केन्द संचालन की अनुमति पत्र क्र 1173 / प .सु.के./ जि.परि.अधि. / 2022 दिनांक 18.08.2022 द्वारा दी जा चुकी है।

-: शेष 06 परिवहन सेवा केन्द्र की सूची :-

केन्द्र कोड अनुमोदित स्थल
6 थानखम्हरिया नगर पंचायत क्षेत्र
8 मारो नगर पंचायत क्षेत्र
9 परपोड़ी नगर पंचायत क्षेत्र
10 नांदघाट
11 दाढी
12 भिंभोरी

अतः शेष कुल 06 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थानों के लिए परिवहन सुविधा केन्द्र (LL Facilitation Centre) खोलने हेतु इच्छुक व्यक्ति / संगठन / संघ / पंजीकृत स्व-सहायता समूह / सहकारी समिति / विविध ईकाई से निर्धारित प्रारूप ( प्रारूप क, ख, ग ) में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है:-

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) :–

  • आवदेन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारम्भ तिथि  – 28-12-2022
  • आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 12-01-2023
  • आवेदन पत्र पेटी खोलने तथा आवेदनों की छंटनी तिथि – 13-01-2023
  • आवेदन पत्रों की छंटनी पश्चात् पात्र आवेदकों की सूची जारी करने की तिथि – 17-01-2023
  • दावा आपत्ति करने की तिथि -18-01-2023 – 20-01-2023
  • पात्र आवेदकों के प्रस्तावित स्थलों का भौतिक निरीक्षण – 23-01-2023 -27-01-2023
  • भौतिक निरीक्षण पश्चात पात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन की तिथि – 31-01-2023

आवेदन शुल्‍क (Application Fees) :-

आवेदन पत्र का निर्धारित शुल्क 200/- ऑनलाईन (कार्यालयीन ओ.टी.पी.) के माध्यम से जमा किया जावेगा ।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply ) :–

इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत आवेदक को निर्धारित प्रारूप में ऑफलाईन माध्‍यम से Cg Transport Department Bemetara LL Facilitation Centre Application Form 2023 आवेदन प्रस्‍तुत करना होगा। आवेदक द्वारा आवदेन पत्र कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी, C/O शास. आई. टी. आई. भवन, कोबिया, बेमेतरा छ.ग. में रखे गये ड्राप बाक्स में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप sarkariman.in पर उपलब्ध है। नीचे दिये गये लिंक के माध्‍यम से विस्‍त़त जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप डाऊनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट पर भी जाकर विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप डाऊनलोड किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :–

अभ्यर्थियों का चयन परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका – 2022 के अनुसार किया जाएगा ।

महत्‍वपूर्ण लिंक (Important Links) :-

सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु मार्गदर्शिका 2023 यहां से डाउनलोड करें

विस्‍त़त जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप यहां से डाऊनलोड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here