Chhattisgarh WCD Anganwadi Karyakarta Bharti 2023: छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न जिलों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग (CG WCD) ने एकीकृत बाल विकास योजना (Chhattisgarh ICDS) के अंतर्गत छ.ग. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पदों की भर्ती विज्ञापन जारी किया है।
इसके लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय/जिले के मूल निवासियों से अंतिम तिथि तक सीधे/पंजीकृत डॉक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से Chhattisgarh Anganwadi Karyakarta Bharti 2023 पर आवेदन फार्म आमंत्रित किया गया है। CG WCD Recruitment पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं/10वीं/12वीं पास एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को छ.ग. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पदों की सीधी भर्ती के लिए CG ICDS Recruitment Application Form का प्रेषण कर सकते हैं।
Chhattisgarh WCD Anganwadi Karyakarta Bharti 2023 | छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका भर्ती
एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ 02 के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए धाराशिव, सिवनी, सरखों , करमंदी, पचेड़ा में स्थान रिक्त होने के कारण आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए अभ्यर्थी महिला को 08 वीं उत्तीर्ण एवं 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के उम्र निर्धारित किया गया है।
आवेदन 02 जनवरी से 23 जनवरी, 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर में आवेदन सीधे जमा किया जा सकता हैं। तक निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद पर भर्ती हेतु पूर्व निर्धारित तिथि में संशोधित कर अब 29 दिसम्बर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद एवं सहायिका के 20 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद केवल महिलाओं के लिए हैं जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 या उससे अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली महिला को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदिका को उसी ग्राम का स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड (पूर्ववती) एवं सहायिका हेतु 8 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।
उक्त रिक्त पद अम्बिकापुर ग्रामीण में सेक्टर भिटिठीकलां के ग्राम पंचायत बरढोढ़ी के बरढोढी केंवटपारा आंगनबाड़ी केन्द्र, सेक्टर मेंन्ड्राकला के ग्राम पंचायत थोर के आंगनबाड़ी झुमरपारा एवं शांतिपारा में कार्यकर्ता एवं सेक्टर भिटठीकलां के ग्राम पंचायत परसोंडीकला के परसोंड़ी हरिजनपारा आंगनबाड़ी केन्द्र में मिनी कार्यकर्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम गोधनपुर, बरढोढी, बकमेर, परसोंडीखुर्द, मेंन्ड्राकलां, उदयपुर ढाब, थोर, झुमरपारा, असोला, परसा, चठिरमा, कुल्हाड़ी, सरगंवा, घंघरी, कंचनपुर में विशुनपुर, जगदीशपुर, जोगीबांध, सुखरी एवं बकिरमा में सहायिका के एक-एक पदों हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आगामी 05 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र आमगांव, सारंगपुरी करैहा, हरदीभाठा और आमझर में कार्यकर्ता हेतु तथा नगर पंचायत नगरी केन्द्र क्र-08, आवासपारा बेलरगांव, मल्हारी, कोरगुजरा, गढ़डोंगरी रै., मारियामारी, पोड़ागांव में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। बताया गया कि कार्यकर्ता के लिए बारहवीं और सहायिका के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए और उसी ग्राम/शहर/वार्ड की निवासी आवेदन कर सकतीं हैं।