EMRS Balod Bharti 2023 : छात्रावास अधीक्षक की निकली बंपर भर्ती

0
2004

EMRS Balod Bharti 2023 :- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ( Eklavya Model Residential School ) ने Offline माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इस पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती से संबंधित निम्‍नलिखित रिक्तियों हेतु एक Employment News Notification प्रकाशित किया है:-

पदनाम :-

  • अतिथि शिक्षक
  • छात्रावास अधीक्षक (महिला एवं पुरुष)
  • पदों के वर्गवार आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करें।

कुल पदों की संख्‍या : 19 पद।

EMRS Balod Recruitment 2023 Employment News के तहत शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव और चयन प्रक्रिया जैसे अन्य सभी विवरण Sarkariman.in के इस पोस्‍ट में नीचे दिए गए हैं। Latest Chhattisgarh Jobs के लिए रोजाना Sarkariman.in पर विजिट करें।

अंतिम तिथि और आवेदन कैसे करें:- पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने EMRS Balod Application Form को Offline माध्‍यम से विभाग को प्रस्‍तुत कर सकते हैं। विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25-04-2023 निर्धारित है। इस रोजगार समाचार Govt-Jobs Recruitment 2022 पर आवेदन करने की सटीक विधि जानने के लिए, आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और जांचें।

आवेदन शुल्‍क (Application Fee) :-

  • सामान्‍य वर्ग (General) हेतु : ₹ –
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु : ₹ –
  • अजा/अजजा (SC/ST) हेतु : ₹ –

महत्‍वपूर्ण तिथि (Important Dates) :-

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 27-03-2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 25-04-2023

सोशल मीडिया (Social Media) :-

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- इस रोजगार समाचार से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन एवं आवेदन फार्म या अप्‍लाई लिंक की जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

विभागीय विज्ञापन डाऊनलोड करें

आवेदन फार्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here