Kanker Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ उत्तर बस्तर कांकेर में WDT सदस्य और लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती

0
2121

Chhattisgarh North Bastar Kanker Recruitment 2023: कार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC (जलग्रहण प्रकोष्ठ) जिला – उ.ब. कांकेर (छ.ग.) द्वारा WDC-PMKSY 2.0 योजना के सफल संचालन हेतु परियोजना स्तर पर एक वर्ष की संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 30 अप्रैल 2023 को सायं 05.30 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम 

  • WDT सदस्य (यांत्रिकी)
  • लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

पदों की संख्या – कुल 03 पद

विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC (जलग्रहण प्रकोष्ठ) जिला – उ.ब. कांकेर (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13-04-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30-04-2023

1.WDT सदस्य (यांत्रिकी) पद के लिए:–

वेतन – 31450/-

शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) / बी.ई सिविल/दो स्नातकोत्तर वर्षीय डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में होना चाहिए।

मृदा एवं जल संरक्षण/वानिकी/शुष्कभूमि कृषि/उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभार्थी को प्राथमिकता।

2.लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए:–

वेतन – 18420/-

शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्पयूटर में के रखने प्राथमिकता डिप्लोमा अथवा डिग्री। सामान्य प्रशासन विभाग पत्र कमांक -9-4/2005/1/3 एफ दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जावेगा।

किसी भी संस्थान से टेली में का न्यूनतम 06 माह डिप्लोमा। किसी भी चार्टड एकाउंटेंट सी.ए से आर्टिकलशीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।

आयु सीमा:

आवेदक की आयु दिनांक दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

How To Apply For Chhattisgarh North Bastar Kanker Recruitment 2023

आवेदन बंद लिफाफे में उप संचालक कृषि जिला – उ.ब कांकेर में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से दिनांक 30.04.2023 तक कार्यालयीन समय सायं 05.30 बजे तक ही स्वीकार किये जायेंगे। समय-सीमा पश्चात् एवं व्यक्तिगत रूप से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

छत्तीसगढ़ उत्तर बस्तर कांकेर भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

Official Notification PDF
Telegram Group Join
Join WhatsApp Join

यदि आपने अभी तक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here