Livelihood College Vacancy 2023: कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) द्वारा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु अंशकालीन अतिथि प्रशिक्षक की अस्थायी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार आवेदन पत्र दिनांक 18.01.2023 को सायं 05.00 बजे तक आवेदन पत्र रजिस्टड डाक / स्पीट पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – अतिथि प्रशिक्षक
पदों की संख्या – 01 पद
विभाग का नाम – कार्यालय, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 04-01-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 18-01-2023
शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 10वीं और टीओटी प्रमाणपत्र (मान्य) और 2 साल का प्रशिक्षण अनुभव होना चाहिए।
Domestic Data entry Operator कोर्स में Training of trainer (TOT) Certification अनिवार्य है।
वेतन:–
चयनित अतिथि प्रशिक्षक को मासिक प्रशिक्षण पारिश्रमिक राशि 18,000/- एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा। मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिए ही देय होगा। प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी, किन्तु आगामी निरंतर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर मानदेय राशि देय होगी।
अतिथि प्रशिक्षक के चयन हेतु अंको का निर्धारण निम्नानुसार है:–
- 50 प्रतिशत अंक – 10वी में प्राप्तांक के प्रतिशत का।
- 20 प्रतिशत अंक – 12वी या डिप्लोमा में प्राप्तांक के प्रतिशत का।
- 20 प्रतिशत अंक – स्नातक में प्राप्तांक के प्रतिशत का।
- 10 प्रतिशत अंक – साक्षात्कार।
How To Apply For Livelihood College Guest Instructor Recruitment 2023
दिनांक 18.01.2023 को सायं 05.00 बजे तक कार्यालय, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. कलेक्टर परिसर, कक्ष नं. 70 में आमंत्रित किया जाता है। आवेदन पत्र रजिस्टड डाक / स्पीट पोस्ट के माध्यम से लिये जायेगा।