Ayurveda Officer Surguja Recruitment 2023: कार्यालय, छत्तीसगढ राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुष पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा गये निर्देशानुसार योगा सहायक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 30 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम – योगा सहायक संविदा
पदों की संख्या – 01 पद
विभाग का नाम – कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला – सरगुजा (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 11-01-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30-01-2023
शैक्षिक योग्यता:–
- आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से आठवी उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अभ्यार्थी शारीरिक रूप से निःशक्त न हो।
आयु सीमा:–
उम्मीद्वार की न्यूनतम आयु 01/01/2022 को 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए।
वेतन:–
संविदा वेतन एकजाई एक मुश्त 8000 रू. प्रतिमाह देय होगा।
How To Apply For Ayurveda Officer Surguja Recruitment 2023
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन दिनांक 30/01/2023 तक सांय: 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेगे तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।